IPL 2024 : ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19वां ओवर युवा गेंदबाज को देने का बताया बड़ा कारण

रसिक सलाम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)
रसिक सलाम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI)

DC vs GT, Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 19वां ओवर युवा गेंदबाज रसिक सलाम से कराने के पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे की काफी पिटाई हो रही थी और इसी वजह से उन्होंने रसिक सलाम के ऊपर भरोसा जताया और उन्होंने इसे सही भी साबित किया। पंत के मुताबिक वो हमेशा ऐसे ही गेंदबाज के ऊपर भरोसा जताते हैं जो उस मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो।

दरअसल आखिरी 12 गेंद पर जब 37 रन चाहिए थे तो ऋषभ पंत ने रसिक सलाम को 19वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया। सलाम के पास अभी इतना अनुभव नहीं है लेकिन इसके बावजूद कप्तान पंत ने उनके ऊपर भरोसा जताया। रसिक सलाम ने उस ओवर में 18 रन दिए लेकिन साई किशोर का अहम विकेट भी निकाला। दूसरी तरफ एनरिक नॉर्ट्जे की अगर बात करें तो इस मैच में भी वो काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 48 रन दे दिए।

रसिक सलाम अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे - ऋषभ पंत

मैच के बाद जब ऋषभ पंत से जब 19वां ओवर रसिक सलाम से गेंदबाजी कराने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

एनरिक नॉर्ट्जे की पिटाई हो रही थी। टी20 काफी फनी गेम है। पहले 14-15 ओवरों के बाद गेंद काफी अच्छी तरह से बैट पर आ रही थी। इसलिए हम रसिक सलाम पर भरोसा जताना चाहते थे। हमेशा उसी गेंदबाज पर भरोसा करिए जो उस दिन अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो। कप्तान के तौर पर आपको खुद से फैसला लेना होता है। किसी-किसी दिन ये काम कर जाता है। मुझे खुशी है कि इस मैच में ये रणनीति कामयाब रही।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक तरीके से आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी बेहतरीन तरीके से रनों का पीछा किया लेकिन 220 रन ही बना सके।

Quick Links