IND vs NZ: ऋषभ पंत ने जड़ा सबसे तेज पचासा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Rishabh Pant scored fastest test fifty for India against New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के स्कोर के जवाब में स्टंप्स तक भारत ने 81 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और टीम मुश्किल में लग रही थी। हालांकि, आज भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ काउंटर अटैक किया और आसानी के साथ टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान पंत ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक भी पूरा किया और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए बनाया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

पहले दिन के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने दूसरे दिन की शुरुआत आक्रामक तरीके से की और कीवी स्पिनर एजाज पटेल के ओवर में कई चौके जड़े। पंत ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया लेकिन बीच-बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री भी लगाते गए। उन्होंने 36 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज पचासा भी है। पंत से पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज था। जायसवाल ने पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में फिफ्टी लगाकर ऐसा किया था लेकिन अब उन्हें पंत ने पीछे छोड़ दिया है।

भारत ने पहले घंटे दिखाया दमदार खेल

भारतीय पारी शुक्रवार को आखिरी में लड़खड़ा गई और जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी शामिल रहे। इसी वजह से लग रहा था कि दूसरे दिन भारत का हाल ख़राब न हो जाए लेकिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने ऐसा नहीं होने दिया। गिल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। खबर लिखे जाने तक इन दोनों के बीच 87 गेंदों में 79 रन की साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया ने 33 ओवर में 163/4 का स्कोर बना लिया है। गिल 58 और पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि दोनों बल्लेबाज शतक जड़ें और न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications