Rishabh Pant share pictures with Indian players post gym session: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार सीरीज जीत के इरादे से पहुंची है। हालांकि, भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऋषभ जहां भी जाते हैं, मस्ती करते हुए नजर आते हैं, वह भारी माहौल में भी सभी को एंटरटेन करते रहते हैं। दूसरे खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करना पंत को काफी रास आता है।
इसके अलावा ऋषभ पंत अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। फैंस भी उनकी पोस्ट पर खूब रिएक्ट करते हैं। ऋषभ के देशभर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं, साथ ही उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। ऋषभ के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 13.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।इस बीच, ऋषभ ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ कई अन्य क्रिकेटर भी नजर आ रहे हैं। फैंस इस पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान एक फैन ने रवींद्र जडेजा की भी मौज ले ली।
ऋषभ पंत ने साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीरें
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ बीजीटी का हिस्सा बने अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। इसमें बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी हैं। ये सभी जिम में एक साथ नजर आ रहे हैं। पंत ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर लिखा Mid week energy।
इन तस्वीरों को देख फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को लेकर भी एक मजेदार कमेंट देखने को मिला। फैन ने लिखा कि जडेजा भाई के जुटे भंडारे से चोरी हो गए हैं। दरअसल, सभी क्रिकेटर जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जडेजा के बिना जूतों के ही नजर आ रहे हैं। इसी वजह से फैन ने उनके मजे ले लिए।