Rishabh Pant sister Sakshi Pant Husband Details: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी बुधवार को मसूरी के सेवाय होटल में अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी। शादी समारोह की रस्में दो तीन पहले से ही शुरू हो गई हैं। मेहंदी व संगीत समारोह के दौरान के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साक्षी भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर लगातार फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऋषभ पंत भी अपनी बहन की शादी के फंक्शन में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बताते हैं साक्षी पंत के होने वाले हसबैंड कौन हैं और क्या करते हैं।
जानें कौन हैं ऋषभ पंत के होने वाले जीजा
भारतीय विकेटकीपर की बहन के होने वाले हसबैंड और उनके जीजा का नाम अंकित चौधरी है। अंकित का लंदन में काफी बड़ा बिजनेस है। बताया जा रहा कि दोनों एक-दूसरे को बीते नौ साल से जानते हैं। अंकित सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत ही चुनिंदा तस्वीरें मौजूद हैं। हालांकि अंंकित चौधरी और साक्षी पंत दोनों ही अपने- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक- दूसरे की तस्वीरों को खूब शेयर करते हैं।
नौ साल साथ में बिताने के बाद दोनों ने आपसी सहमति और परिवार की रजामंदी से शादी करने का फैसला किया। शादी के सभी कार्यक्रम मसूरी में ही हो रहे हैं। शादी समारोह क्रिकेट जगत और बिजनेसमैन का भी जमावड़ा देखने को मिलेगा। मंगलवार को मेहंदी की रस्म के बाद हल्दी समारोह हुआ। इस दौरान पूरा माहौल होली के रंग में रंगा नजर आया।
ऋषभ पंत भी अपनी बहन साक्षी और होने वाले जीजा के साथ मस्ती करते नजर आए। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषभ पंत बहन की शादी के लिए दुबई से सोमवार देर शाम मसूरी पहुंचे, जबकि परिवार के सदस्य सुबह ही पहुंच गए थे। फैंस भी साक्षी की तस्वीरों को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
पिछले साल हुई थी सगाई
आपको बता दें कि 5 जनवरी 2024 को साक्षी पंत और अंंकित चौधरी की ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी, जिसकी कुछ तस्वीरें ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थीं। साक्षी पंत और अंकित चौधरी की इंगेजमेंट सेरेमनी में कई क्रिकेटर्स भी नजर आए थे, जिसमें एमएस धोनी भी शामिल थे।