Sakshi Pant Missing Her Late Father: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के हर मैच में फैंस की नजरें ऋषभ पंत के ऊपर रहती हैं लेकिन फिलहाल पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जो कि चिंता का विषय बन चुका है। हालांकि फैंस उन्हें अपने-अपने तरीकों से मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच ऋषभ की बहन साक्षी पंत भी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए इंंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। साक्षी पंत ने स्टोरी पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा है। आपको दिखाते हैं साक्षी पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी।
ऋषभ पंत की बहन को सताई अपने पापा की याद
शनिवार सुबह साक्षी पंत ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की, जिसमें वो अपने पिता को याद करती हुई नजर आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीर में साक्षी अपने पूरे परिवार, मां- पापा और भाई ऋषभ के साथ नजर आ रही हैं। साक्षी ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि आपके बिना रहते हुए आठ साल पूरे हो गए, मैं आपको हर दिन याद करती हूं , हर पल। आपको याद करना दिल का दर्द है जो कभी दूर नहीं होता है।

अचानक हुआ था ऋषभ पंत के पिता का निधन
साक्षी पंत के पिता का निधन अप्रैल 2017 में हुआ था। क्रिकेटर के पिता राजेंद्र पंत का निधन किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि अचानक हुआ था। निधन के वक्त किसी को पता भी नहीं चला था, कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। हर रोज की तरह उस दिन भी वह पूर्ण रुप से स्वस्थ थे। रात में सोने के बाद जब वह उठे ही नहीं, तो परिजन को पास के अस्पताल ले गए, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अचानक इस घटना से पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया था। लेकिन पिता की मौत के बाद साक्षी पंत और ऋषभ पंत एक-दूसरे के लिए किसी ढाल से कम नहीं हैं। साक्षी पंत हर सुख दुख में अपने भाई के साथ नजर आती हैं।