LSG Slow Over Rate Against MI: आईपीएल 2025 में दूसरा सप्ताह खत्म हो चुका है और इसका आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में हुआ, जो एलएसजी का होम ग्राउंड भी है। इस मुकाबले में होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई। एकसमय लग रहा था कि मुंबई इंडियंस आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन आखिरी में लखनऊ के गेंदबाजों ने अपनी टीम की कमाल की वापसी करवाई। मैच में लखनऊ को जीत तो मिल गई लेकिन कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों, तो चलिए हम आपको पूरा माजरा बताते हैं।
निर्धारित समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाई LSG की टीम
दरअसल, आईपीएल में हर टीम को पारी के दौरान अपने पूरे 20 ओवर डालने के लिए एक टाइम लिमिट दी जाती है और अगर उसके पूरा होने तक ओवर कम्पलीट नहीं होते हैं तो फिर टीम को आखिरी में फील्डर को अंदर भी रखना होता है, साथ ही कप्तान को जुर्माना भी देना पड़ता है। ऐसी ही गलती लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस के खिलाफ हो गई है। मुंबई इंडियंस की पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे रह गई और इसी वजह से उसे आखिरी में एक एक्स्ट्रा फील्डर घेरे में रखना पड़ा। हालांकि, इसका नुकसान तो एलएसजी को नहीं हुआ लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया जा सकता है। पंत की टीम की सीजन में यह पहली गलती है, इसी वजह से आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत किए गए अपराध के कारण पंत पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या और रियान पराग पर अब तक लग चुका है जुर्माना
ऋषभ पंत पर अगर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगता है तो वह इस मामले में सजा पाने वाले IPL 2025 में तीसरे कप्तान होंगे। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग भी लपेटे में आ चुके हैं। हालांकि, इस बार बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट की गलती में बड़ी राहत दी है और कप्तान पर बैन की सजा को समाप्त कर दिया है।