Rishabh Pant kanpur Test Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर व बल्लेबाज मौजूद ऋषभ पंत को सबसे ज्याद फनी कैरेक्टर माना जाता है। मैच के दौरान हमेशा कुछ न कुछ हरकत करते हुए दिखाई देते हैं। ऋषभ पंत को कभी बल्लेबाज से बातचीत, तो कभी प्लेयरों पर कमेंट करते हुए देखा जाता है। कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही कारनामा करते हुए पंत को विकेटकीपिंग के दौरान देखा गया है। इस बार वो बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल हक को टारगेट करते हुए दिखाई दिए।
आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और सामने से रविचंद्रन स्पिन गेंद डालने के लिए तैयार हैं। जब अश्विन ओवर की दूसरी गेंद करने जाते हैं, तब बल्लेबाज स्वीप मारने का प्रयास करता है लेकिन वो रुक जाते हैं। इस दौरान पीछे से ऋषभ पंत अश्विन से कहते हैं 'ये अच्छा है, हेलमेट से भी एलबीडबल्यू ले सकते हैं।'
बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका पहले दिन का खेल
दूसरे टेस्ट मैच के खेल पर एक नजर डालें, तो पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। खेल रुकने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल ही संभव हो पाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी देखने को मिला है। टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 2 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने भी बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर दिया है, जो अच्छे लय में दिख रहे थे। शंटो ने 31 रनों की पारी खेली। फिलहाल मोमिनुल हक (40) और मुश्फिकुर रहीम (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे दिन के खेल में भारतीय तेज गेंदबाजों का रह सकता है दबदबा
दूसरे दिन के खेल में बांग्लादेश के लिए क्रीज पर डटे दोनों बल्लेबाज इनिंग को लंबा करना चाहेंगे और बड़े टारगेट की ओर देखेंगे। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज जिस लय में दिख रहे हैं, उनसे पार पाना दोनों ही बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहने वाली है। यदि बारिश दूसरे दिन के खेल में खलल नहीं डालती है, तो सुबह-सुबह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकश दीप की गेंदे लहराती हुई नजर आएंगी। बारिश के चलते पर पिच पर नमी होने का फायदा भारतीय तेज गेंदबाज उठा सकते हैं।