ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैच में दो अपोजिशन प्लेयर्स के आपस की प्रतिस्पर्धा मायने नहीं रखती है। सबसे जरुरी ये होता है कि परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की जाए।

ऋषभ पंत स्पोर्ट्सकीड़ा की तरफ से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उनसे जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा,

एक प्लेयर के तौर पर आप आपसी प्रतिस्पर्धा पर फोकस नहीं करते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप क्या कर रहे हैं और क्या पहले कर चुके हैं। क्रिकेट में हर दिन नया होता है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को इसलिए गेंदबाजी पर लगाया क्योंकि उन्हें उस समय बॉलिंग पर लगाना था। उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं था। हम चेज कर रहे थे इसलिए हमें अपने शॉट्स खेलने थे। इसलिए मेरे हिसाब से आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के "नो बॉल" को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ऋषभ पंत को जसप्रीत बुमराह कई बार आउट कर चुके हैं

ऋषभ पंत के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। इसीलिए जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए आए तो रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लगा दिया। बुमराह ने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया और पंत को एक बार फिर आउट कर दिया। अभी तक जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत को सात बार आउट किया है।

हालांकि इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 137/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पिछले छह मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ये पहली जीत थी।

ये भी पढ़ें: जयंत यादव ने ब्रेक के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता