Rishabh Pant century on test comeback: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था। एक वजह यह थी कि टीम इंडिया 40 दिन से भी ज्यादा समय के बाद मैदान पर नजर आने वाली थी, जबकि दूसरी वजह डेढ़ साल से टेस्ट फॉर्मेट से बाहर रहने वाले ऋषभ पंत की वापसी थी। पंत ने इसी साल आईपीएल से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की और फिर टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट भी खेले। हालांकि, सभी को उनकी टेस्ट में वापसी का इंतजार था, क्योंकि इस फॉर्मेट में पंत का अलग ही जलवा रहता है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी अपनी वापसी पर निराश नहीं किया और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ 109 रन की पारी खेली।
ऋषभ पंत की दमदार वापसी
एक्सीडेंट से पहले ऋषभ पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर ही मीरपुर में खेला था। इसके कुछ दिन बाद ही उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी ज्यादा चोटें आई थीं। हालांकि, पंत ने हार नहीं मानी और मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने टेस्ट कमबैक को भी खास बना दिया और अपने करियर का छठा शतक जड़ते हुए, टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के मामले में एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली। पंत ने 128 गेंद पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे।
फैंस ने ऋषभ पंत के शतक पर जमकर दी प्रतिक्रियाएं
ऋषभ पंत के शतक से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसे ही रिएक्शंस हम आपके लिए लेकर आए हैं:
(634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने आश्चर्यजनक वापसी की। स्पाइडी स्टाइल में वापस आ गया है।)
(सब कुछ एक तरफ रख दें, यह ग्रेटेस्ट कमबैक है)
(ऋषभ पंत की सनसनीखेज पारी)
(ऋषभ पंत की शानदार पारी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी ही पारी का इंतजार है।)
(ऋषभ पंत का जश्न)