'स्टाइल के चक्कर में...',ऋषभ पंत अपनी खराब विकेटकीपिंग के लिए आये फैंस के निशाने पर, सोशल मीडिया पर जमकर लगी लताड़ 

Neeraj
Photo Credit: X@Rajiv1841
Photo Credit: X@Rajiv1841

Rishabh Pant Trolled for Poor Wicketkeeping: कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा है। जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर खड़ा किया है। भारत की ओर से ऋषभ पंत भी आज का मैच खेल रहे हैं, जो अपनी खराब विकेटकीपिंग के वजह से फैंस के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने महेश तीक्षणा को स्टंप आउट करने का एक बेहद आसान मौका स्टाइल मारने के चक्कर में गंवाते-गंवाते बचे।

दरअसल, यह वाकया श्रीलंका की पारी के 49वें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर को टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने किया। ओवर की आखिरी गेंद पर तीक्षणा एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, जिसे कुलदीप ने पहले ही भांप लिया था। उन्होंने तीक्षणा को क्रीज से बाहर आते देखकर गेंद को उनसे दूर फेंका। तीक्षणा क्रीज से काफी बाहर आ गए थे और पंत को उन्हें स्टंप आउट करने के लिए काफी था। लेकिन पंत स्टाइल मारने के चक्कर में रह गए।

पंत ने जैसे ही अपने ग्लव्स से विकेटों को छुआ, उसी दौरान तीक्षणा का बल्ला भी क्रीज में पहुंच गया था। अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली और रीप्ले में पता चला कि जब पंत ने बेल्स को गिराया, तो तीक्षणा का बल्ला जमीन से टकराने के बाद हवा में उठ गया था। इस वजह से तीक्षणा को तीसरे अंपायर ने आउट दिया। लेकिन पंत विकेटों के पीछे फुर्ती ना दिखाने की वजह से अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(ऋषभ पंत कभी-कभी जरूरत से जयादा चलाक बनने की कोशिश करते हैं। स्टंपिंग के लिए बहुत समय था और गेंद भी उनके हाथ में थी, फिर भी वे इसे पूरा नहीं कर सके।)

(ऋषभ पंत को फिर कभी भारत के लिए नहीं खेलना चाहिए।)

(विकेट के पीछे ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग बहुत खराब है। इस खराब प्रदर्शन के कारण भारत को धोनी के बाद एक अच्छे विकेटकीपर की जरूरत है। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल बेहतर कीपिंग करेंगे।)

(ऋषभ पंत सबसे तेज विकेटकीपर, स्टंपिंग करने में लेते हैं सिर्फ 1 घंटा।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now