Rishabh Pant tweet on CM Pushkar Singh Dhami Video: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय ब्रेक पर हैं। वह हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे और फिर दिल्ली में खेली जा रही DPL लीग में एक मैच खेलते हुए नजर आए थे। वह अब दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे, जो 5 सितंबर से शुरू होने वाली है। इन सब के बीच पंत सुर्खियों में आ गए हैं। इसके पीछे की वजह उनका एक ट्वीट है, जो उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक वीडियो के रिप्लाई में किया है।
ऋषभ पंत का ट्वीट हुआ वायरल
दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस और राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल निदेशालय की ओर से परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हाल में पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट शेयर किए। इसी में एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड सरकार प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की है और अब तक 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।'
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इसी वीडियो पर रिप्लाई किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सर हम भी उत्तराखंड से हैं वैसे। हम भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ते देखना चाहते है।' अब फैंस पंत के ट्वीट को अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि इस कार्यक्रम में पंत का सम्मान नहीं हुआ है, इसके लिए वह नाराज हैं।
उत्तराखंड के रहने वाले हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था। लेकिन वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4351 रन बनाए हैं, जिसमें कई मैच विनिंग पारियां शामिल हैं। वह अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं।