Kl Rahul vs Rishabh Pant Records at 5 Number: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद, अब टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती इंग्लिश टीम के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने की होगी, जिसका आगाज 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम होगी, क्योंकि ये रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारी करने का आखिरी मौका होगा।
इस सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने 2 विकेटकीपर्स को स्क्वाड में चुना है। इसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम शामिल है। दोनों ही खिलाड़ियो में से किसी एक को ही नंबर 5 पर खेलने के लिए प्लेइंग 11 में मौका मिलने के चांस लग रहे हैं। आइए देखें कि वनडे में नंबर 5 पर खेलते हुए किसके आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं।
वनडे में 5 पर नंबर पर खेलते हुए केएल राहुल का रिकॉर्ड
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने वनडे करियर में अब तक अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने नंबर 5 पर सबसे अधिक बल्लेबाजी की है और उनका प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है। इस पोजिशन पर राहुल ने 30 पारियों में 57.22 की शानदार औसत से 1259 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95 से ऊपर का रहा है। वहीं, इसमें 2 शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
राहुल के ओवरऑल वनडे करियर को देखें, तो उन्होंने अब तक 77 मुकाबले खेले हैं और 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। ये रन राहुल ने 87.56 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं।
वनडे में 5 नंबर पर खेलते हुए ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की वनडे टीम के अहम सदस्य हैं। हालांकि, दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट की वजह से उन्हें लम्बे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। लेकिन पिछले साल उन्होंने IPL 2024 के दौरान मैदान पर वापसी की थी।
वनडे में पंत से सबसे ज्यादा बैटिंग नंबर 4 पोजीशन पर की है। 5 नंबर की पोजीशन पर पंत ने 7 पारियों में 44.29 की औसत से 370 रन बनाए है, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, पंत ने अपने ओवरऑल वनडे करियर में अब तक खेले 31 मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं।
इस तरह देखा जाए, तो राहुल का रिकॉर्ड 5 नंबर पर खेलते हुए ज्यादा बेहतर हैं और उनका अनुभव भी पंत के मुकाबले ज्यादा है। अब ये देखने वाली बात होगी कि आगामी वनडे मैचों में 5 नंबर पर राहुल और पंत में से कौन खेलता है।