Aakash Chopra on Rishabh Pant captaincy: आईपीएल के 18वें सीजन में एक बहुत ही शानदार नजारा आज देखने को मिलेगा। सोमवार को इस सीजन में एक खास अहसास होने जा रहा है। क्योंकि एक तरफ होंगे गुरू तो दूसरी तरफ उनके शिष्य। हम यहां पर ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की बात कर रहे हैं। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होने जा रहा है।
ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की टीमें होंगी आमने-सामने
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत लीड कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके गुरु यानी एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने उतरेंगे। ऋषभ पंत अपने गुरु के सामने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने के लिए उतरेंगे। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तो ऋषभ पंत को एमएस धोनी जैसा ही कप्तान करार दे दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऋषभ पंत भी बतौर कप्तान धोनी जैसा बनना चाहते हैं धोनी जैसा सोचना चाहते हैं।
ऋषभ पंत भी करना चाहते हैं एमएस धोनी की तरह कप्तानी- आकाश चोपड़ा
दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि,
"क्या उनके (लखनऊ सुपरजायंट्स) लिए कोई ऐसी चीज है जिस पर ध्यान दिया जा सकता है? यह गुरु और शिष्य के बीच की लड़ाई है। एक तरफ धोनी हैं और दूसरी तरफ पंत। पंत (ऋषभ) धोनी (एमएस धोनी) की तरह सोचना चाहते हैं और उसी तरह कप्तानी भी कर रहे हैं। कोई मुझे बता रहा था कि धोनी की तरह ही वह भी किसी के भी आने और चर्चा करने के लिए अपना रुम खुला छोड़ देते हैं,"
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,
"दूसरा सवाल यह है कि क्या ऋषभ पंत ओपनिंग करेंगे। वह पिछले मैच में ओपनिंग करने आए थे। क्या मिशेल मार्श वापस आएंगे? अभी तक किसी ने हमें कुछ नहीं बताया है। अगर वह वापस आते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ेगा। हालांकि, अगर वह नहीं आते हैं तो थोड़ी समस्या जरूर होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"हमने डेविड मिलर का बल्ले से करिश्मा ज्यादा नहीं देखा है। अगर मार्करम और पूरन में से कोई एक विफल होता है तो मिलर को थोड़ा और प्रयास करना होगा। वो मैथ्यू ब्रीट्ज़के को भी खिला सकते हैं, जिन्हें उन्होंने नहीं खिलाया था। पिछले मैच में वे केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ गए थे," चोपड़ा ने कहा।