IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट? टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज! ध्रुव जुरेल फिर होंगे निराश 

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Rishabh Pant seen with wicketkeeping gloves: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होना है। इससे पहले भारतीय खेमे में कई खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी सभी की नजर है, जो लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन चोटिल हो गए थे और फिर विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे। माना जा रहा है कि पंत को शायद स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चौथे टेस्ट मैच में खिलाया जा सकता है। इस बीच अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख यह लग रहा है कि पंत अपनी फुल फिटनेस के करीब हैं और बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं।

Ad

विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ नजर आए ऋषभ पंत

सोमवार को मैनचेस्टर से भारतीय टीम के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं, जिसमें ऋषभ पंत को भी देखा गया। इस दौरान पंत विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऋषभ आज विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस करेंगे। ऐसे में यह भारत के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि पंत का पूरी तरह से फिट होना काफी अहम है।

बता दें कि ऋषभ पंत को लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ने के प्रयास में बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी। इसके बाद, पंत को काफी दर्द में देखा गया था और वह मैदान से बाहर चले गए। फिर उन्होंने दोनों पारियों में विकेटकीपिंग नहीं की थी लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पंत ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था लेकिन दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। हालांकि, अब लग रहा है कि वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और ऐसे में ध्रुव जुरेल को निराश होना पड़ सकता है। कयास लगाए जा रहे थे कि पंत अगर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो फिर जुरेल को विकेटकीपर के रूप में खिलाया जा सकता है लेकिन अब लगता है कि ऋषभ ही दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications