Aakash Chopra opined Rishabh Pant Should play as specialist Batter: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर ऋषभ पंत फिटनेस के चलते विकेटकीपिंग के योग्य नहीं हैं, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ़ चौथे टेस्ट में एक स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में खेलना चाहिए। आकाश का मानना है कि भारतीय टीम को पंत की बहुत ज़रूरत है।पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारत अभी 2-1 से पीछे चल रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सीरीज़ का चौथा टेस्ट बुधवार, 23 जुलाई से खेला जाएगा। लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विकेट कीपिंग करते हुए पंत की उंगली में चोट लग गई थी। पंत ने टेस्ट की दोनों पारियों में दर्द के साथ बैटिंग की जबकि विकेट कीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल ने संभाला था।स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में खेलें ऋषभ पंतअपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में आकाश ने स्पष्ट कहा कि अगर पंत कीपिंग नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें एक स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में खेलना चाहिए। आकाश बोले,क्या ऋषभ पंत एक बल्लेबाज़ के रूप में खेल सकते हैं? अब इस बारे में चर्चा और बढ़ेगी। उनके हाथ में चोट लगी है। ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में कीपिंग की थी। अगर ऋषभ अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, उन्हें एक बल्लेबाज़ के रूप में खेलना चाहिए या नहीं? रवि शास्त्री को लगता है कि अगर पंत कीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए। मेरा मानना है कि भारतीय टीम पंत की बैटिंग के बिना मैनेज़ नहीं कर पाएगी। मैं इस बारे में पूरी ईमानदारी से बात कर रहा हूं क्योंकि भले ही इस बंदे के हाथ में चोट लगी थी, अगर वो रन आउट ना होता तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। उन्होंने उस पारी में भी 74 रन बनाए। दूसरी पारी में वह निश्चित तौर पर जल्दी आउट हुए लेकिन ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं। वह गेम चेंजर और एंटरटेनर हैं।बताते चलें कि इस सीरीज में पंत शानदार फॉर्म में थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह केवल नौ रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।