Riyan Parag Slams Batters : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो चुका है। टीम को अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मुंबई के खिलाफ राजस्थान की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फ्लॉप रही। टीम के अंतरिम कप्तान रियान पराग ने इस हार के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। रियान पराग के मुताबिक मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा।
आईपीएल 2025 का 50वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और राजस्थान की टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया। रनों के लिहाज से यह एमआई की आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 217/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
रियान पराग ने राजस्थान की हार को लेकर क्या कहा?
मैच के बाद बातचीत के दौरान रियान पराग ने टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
हमें मुंबई इंडियंस को क्रेडिट देना होगा जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया। उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की, गेम को काफी डीप तक लेकर गए। उन्होंने लगातार 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए और आखिर में तेजी से रन गति को बढ़ाया। जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है, यह हमारा दिन नहीं था। इस पिच पर 190-200 रन आइडियल चेज हो सकता था लेकिन आखिर में सूर्या और हार्दिक भाई ने मुंबई को 200 के पार पहुंचा दिया था। हमें शुरुआत तो अच्छी मिल रही है लेकिन मिडिल ऑर्डर अच्छा खेल नहीं दिखा रहा है। पावरप्ले में विकेट गंवाने पर मुझे, ध्रुव जुरेल समेत मध्यक्रम को जिम्मेदारी से खेलना होगा। हालांकि अपने ऊपर हमें अभी भी भरोसा है। अगर इस तरह की स्थिति आती है तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे। हमने कई चीजें सही की हैं तो फिर काफी चीजें गलत भी की हैं। कई सारी छोटी-छोटी गलतियां भी हमने की हैं।