केएल राहुल को मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह ? रॉबिन उथप्पा ने LSG vs CSK मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान

केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - BCCI)
केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - BCCI)

T20 World Cup 2024 : केएल राहुल (KL Rahul) की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने जिस तरह की पारी खेली, उससे रॉबिन उथप्पा काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अगर केएल राहुल इसी तरह से आगे के मैचों में भी खेलते रहे तो निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना सकते हैं।

केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 53 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह एकतरफा कर दिया।

केएल राहुल को लगातार इसी तरह खेलना होगा - रॉबिन उथप्पा

मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने केएल राहुल के टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने की संभावना को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

उनके इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने गेंद की मेरिट के हिसाब से खेला। उन्होंने कोई भी शॉट बनाने की कोशिश नहीं की। उन्हें जिस तरह की गेंद मिली, वैसा शॉट लगाया। पिछले कुछ हफ्ते से मुझे नहीं लग रहा था कि वो वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बना लेंगे लेकिन मेरा मानना है कि अगर वो इसी तरह से बैटिंग करते रहे, जिस तरह अभी कर रहे हैं तो फिर जरुर उन्हें जगह मिलेगी। चाहे उन्हें रिजर्व ओपनर या फिर विकेटकीपर के तौर पर जगह मिले। वो दो रोल टीम के लिए निभा सकते हैं। मुझे लगता है कि वो फ्रंट रनर हो सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links