3 Expensive Retained Batters Flop IPL 2025: आईपीएल का रोमांच जारी है और इस बार लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा है। अभी तक सीजन के 19 मैच खेले जा चुके हैं, इस दौरान फैंस को जमकर चौके-छक्के भी देखने को मिले, वहीं कुछ मैचों में कातिलाना गेंदबाजी भी गेंदबाजों द्वारा नजर आई। मौजूदा सीजन के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन भी हुआ था, जिसके कारण कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गईं और कुछ को बहुत ज्यादा पैसा भी मिला। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था और वह ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने में सफल रहे। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत में अपने साथ जोड़ा। हालांकि, वह अभी तक बल्ले से प्रदर्शन के मामले में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
ऋषभ पंत के अलावा भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो महंगी कीमत पर खरीदे गए लेकिन अभी तक अपने प्रदर्शन से न्याय नहीं कर पाए हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम उन 3 विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें काफी बड़ी कीमत में रिटेन किया था लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन फ्लॉप ही रहा है।
3. अभिषेक शर्मा - 14 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में तबाही मचाने का काम किया था और जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। उनके तूफानी प्रदर्शन ने हैदराबाद की टीम को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने अभिषेक को 14 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन आईपीएल 2025 में वह अभी तक अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं। मौजूदा सीजन में अभिषेक के बल्ले से 5 मैचों में 10.20 की साधारण औसत से सिर्फ 51 रन ही आए हैं। उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम को भी हार के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
2. रोहित शर्मा - 16.30 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने 16.30 करोड़ में रिटेन किया था। रोहित से उम्मीद थी कि वह अपने ताबड़तोड़ अंदाज से टीम को तेज शुरुआत दिलाएंगे लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिखा। रोहित ने मौजूदा सीजन में 3 पारियों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं। इसी वजह से मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी अभी तक खास नहीं रहा है और टीम को सिर्फ एक ही जीत मिली है। उम्मीद है कि आगामी मैचों में रोहित का बल्ला चलेगा और टीम के लिए हिटमैन रनों की बारिश करते दिखेंगे।
1. हेनरिक क्लासेन - 23 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पिछले सीजन के दमदार प्रदर्शन के कारण 23 करोड़ की बड़ी कीमत में रिटेन किया था। उम्मीद थी कि क्लासेन बीच के ओवरों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों का हाल खराब करेंगे लेकिन वह अभी तक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्हें कई मौके बड़ी पारी खेलने के लिए मिले लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। क्लासेन ने अभी तक 5 मैचों में 30.40 की औसत से 152 रन बनाए हैं।