Rohit Sharma and Virat Kohli Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट है। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। वह निजी कारणों के चलते पर्थ टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थी और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था।
रोहित के आने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स का टूटना तय है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की नजर भी एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। विराट और रोहित की जोड़ी जब भी मैदान पर होती है, तो किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए इसे तोड़ना आसान नहीं रहता।
वनडे फॉर्मेट में ये जोड़ी एक साथ 5280 रन बना चुकी है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में विराट और रोहित की जोड़ी ने मिलकर 1350 रन बनाए। टेस्ट फॉर्मेट में इस जोड़ी ने अब तक 999 रन बनाए हैं। एडिलेड टेस्ट में अगर इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 1 रन की भी साझेदारी होती है, तो ये पहला मौका होगा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी जोड़ी के बीच तीनों प्रारूपों में 1000 से अधिक रन की पार्टनरशिप होगी।
यशस्वी जायसवाल के पास भी हैं सुनहरा मौका
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास भी एडिलेड टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपनी उपयोगिता को साबित करते हुए दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेली थी। जायसवाल अगर दूसरे टेस्ट में 2 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं, तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में 40 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
जायसवाल ने अब तक खेले 15 मैचों में 58.07 की औसत से 1568 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38 छक्के निकले हैं। बाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज चार शतक और 8 अर्धशतक भी जमा चुका है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि एडिलेड टेस्ट में जायसवाल का बल्ला शांत नहीं रहेगा।