रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान सुरेश रैना के नाम था। रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते ही सुरेश रैना के 193 आईपीएल मैचों को पार कर गए। रोहित शर्मा 194 आईपीएल मैचों में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने आईपीएल में 195 मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए टॉस में जाते ही सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। महेंद्र सिंह धोनी ने इसी आईपीएल सीजन में सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा था। सुरेश रैना इस सीजन नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान भी सुरेश रैना का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे लेकिन वह जल्दी आउट हो गए। रोहित शर्मा और सुरेश रैना दोनों के नाम आईपीएल में 38 अर्धशतक है और वे सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर ही उनसे आगे हैं जिनके नाम आईपीएल में 45 अर्धशतक है।
हालांकि रोहित शर्मा के पास सुरेश रैना को पीछे छोड़ने का पूरा मौका था लेकिन वह बेहतरीन शुरुआत के बाद आउट होकर चलते बने। इस आईपीएल में रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब तक दो बार वह अर्धशतकीय पारी खेली है। रोहित शर्मा की अच्छी फॉर्म को देखते हुए यही लगता है कि आने वाले मैचों में रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सुरेश रैना से आगे निकल सकते हैं और ऐसा होने की पूरी सम्भावना है।
रोहित शर्मा की टीम ने अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी टीम ने बड़ा स्कोर बनाया।