ऋषभ पंत पर भड़के रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में चिल्लाते आए नजर; देखें वायरल वीडियो

Photo Credit: X@45kennyat7PM Snapshots
Photo Credit: X@45kennyat7PM Snapshots

Rohit Sharma Brutally Scolds Rishabh Pant Mumbai Test: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी खामोश रहा है। यह मैच उनके होम टाउन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, इसके बावजूद हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकले। भारत की पहली पारी में वो सिर्फ 18 रन ही बना पाए। भले ही इस मैच में अभी तक फैंस को उनकी बल्लेबाजी एन्जॉय करने का मौका नहीं मिला, लेकिन हिटमैन की कप्तानी जरूर अच्छी रही है।

Ad

उनकी रणनीति और लिए गए फैसले न्यूजीलैंड की पहली पारी में सही साबित हुए। यही वजह रही कि भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम को पहली पारी में 235 रन पर रोकने में सफल रही। इसी मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित को ऋषभ पंत के ऊपर गुस्से में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है

ऋषभ पंत पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा

रोहित शर्मा वैसे तो काफी मजाकिया इंसान हैं, लेकिन कई बार वह गुस्से में अपना कंट्रोल खो देते हैं। सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो मुंबई टेस्ट के पहले दिन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में रोहित ड्रेसिंग रूम में पंत को किसी वजह से गुस्से में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। पंत अपनी तरफ से रोहित को सफाई देने की कोशिश करते भी दिखे, लेकिन हिटमैन शायद उनकी कोई बात सुनने को राजी नहीं थे। इस वीडियो के पीछे की सच्चाई और असली वजह क्या है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब हो कि मुंबई टेस्ट में बल्ले से ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 59 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

भारत ने पहली पारी में 268 रन बनाकर 33 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड ने 143 रन की बढ़त हासिल की हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications