न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने मैच जिताया। इस जीत के बाद रोहित ने खुद श्रेय लेने से इन्कार करते हुए मोहम्मद शमी ने भारत की जीत का हीरो बताया। उन्होंने कहा कि सुपर ओवर से पहले मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से मैच टाई हुआ इसलिए जीत का श्रेय उनको जाता है।
बकौल रोहित "मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी का अंतिम ओवर काफी निर्णायक था। वास्तव में हमें इससे जीत मिली। मेरे दो छक्के नहीं, मोहम्मद शमी का वह ओवर था जिसमें हमने 9 रनों का बचाव किया। ओस के कारण यह आसान नहीं होता। विकेट अच्छा था और उनके दो जमे हुआ खिलाड़ी क्रीज पर थे, एक 95 रन पर था और दूसरा बेस्ट खिलाड़ी उस छोर पर था। शमी को सलाम है क्योंकि उन्होंने वह ओवर निकाला और हमें सुपर ओवर तक पहुंचाया।"
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की
देखा जाए तो रोहित शर्मा की बात को नकारा भी नहीं जा सकता। न्यूजीलैंड की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शमी ने धारदार गेंदबाजी की। कीवी टीम को अंतिम चार गेंद पर महज दो रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन शमी ने ऐसा नहीं होने दिया और मुकाबला टाई समाप्त हो गया। भारत की जीत में रोहित शर्मा को जिम्मेदार माना जाए, तो शमी भी इसमें बराबर भागीदार हैं। उनकी गेंदबाजी को श्रेय मिलना ही चाहिए।
भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। तीन मैच जीतकर टीम इंडिया आगे चल रही है। कीवी टीम के पास अब साख बचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आने वाले दोनों मैचों में भारत को हराना इस न्यूजीलैंड टीम के लिए आसान नहीं है। उनके कुछ मुख्य गेंदबाज चोटिल हैं और उनकी कमी टीम को खल रही है इसलिए प्रदर्शन में भी गिरावट आई है।