रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी; कोहली और धोनी को भी छोड़ा पीछे

Neeraj
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
रोहित शर्मा अर्धशतक पूरा करने के बाद

Rohit Sharma ODI records: रोहित शर्मा लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट के कितने खतरनाक बल्लेबाज इस बात से तमाम क्रिकेट फैंस अच्छे से वाकिफ हैं। हिटमैन का बल्ला जब चलता है, तो फिर विश्व का चाहे कोई भी गेंदबाज हो, उसका बच पाना मुश्किल होता है। स साल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) को सिर्फ तीन मैच खेलने थे, जो कि उसने खेल लिए हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम अब एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल, वह 11 कैलेंडर वर्ष में वनडे फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक की औसत से रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना वनडे डेब्यू जून 2007 में आयरलैंड के विरुद्ध किया था। हालांकि, शुरुआती कुछ सालों तक वह अपनी लय हासिल करने में नाकाम साबित हुए थे। एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए रोहित शर्मा हिटमैन बने थे। ओपनर के तौर पर खेलते हुए उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड तोड़े। दाएं हाथ के दिग्गज ने 2011 से अपना 50 से अधिक का औसत कायम रखा हुआ है। हिटमैन की कोशिश आने वाले सालों भी अपने इस दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की होगी।

विराट कोहली और एमएस धोनी भी रह गए रोहित शर्मा से पीछे

रोहित शर्मा के बाद इस मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं। कोहली ने अपने वनडे करियर में 9 कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक की औसत से रन बनाने में सफलता हासिल की थी। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन बल्लेबाज हैं। इनमें भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज रॉस टेलर का नाम शामिल है। इन तीनों पूर्व क्रिकेटरों ने 8 कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक की औसत से वनडे फॉर्मेट में रन बनाए।

वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के आंकड़े

37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में अब तक 265 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 264 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now