India vs Australia brisbane test day 2 match report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट फिलहाल भारत के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की और पूरे दिन में भारत उनके केवल सात विकेट ही गिरा सका। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 405/7 का स्कोर बना लिया है। दूसरे दिन जहां जसप्रीत बुमराह ने भारत की लाज बचाने का काम किया तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार खराब कप्तानी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डाला।
जसप्रीत बुमराह ने दिलाई थी शानदार शुरुआत
बुमराह ने दूसरे दिन टोटल में केवल 10 रन जुड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इतनी शानदार शुरुआत दिलाने के बावजूद भारतीय गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पारी संभालने का मौका दिया। 75 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट भी गंवाया, लेकिन यहां भी भारतीय गेंदबाज कुछ नहीं कर सके।
कप्तान रोहित शर्मा से फील्ड सेट करने और गेंदबाजी में चेंज करने में भी कई बार चूक हुई जिसके कारण ही एक बार फिर ट्रेविस हेड ने भारत का बैंड बजाया। रोहित ने फील्डिंग में हेड का एक कैच भी गिराया। हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाकर चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी कर डाली।
बुमराह ने ही फिर दिया वापसी का मौका
जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के विकेट नहीं गिरेंगे तब बुमराह ने वापस आते हुए स्मिथ को पहली स्लिप में कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श को भी स्लिप में भी कैच कराया। बुमराह ने फिर सबसे बड़े खतरे हेड को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। 11 रन के भीतर तीन विकेट लेते हुए बुमराह ने अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया और भारत को वापसी का बेहतरीन मौका दिया था।
हालांकि, इसके बाद पैट कमिंस (20) ने एलेक्स केरी के साथ 58 रनों की साझेदारी कर ली। केरी 47 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं और मिचेल स्टार्क के साथ 20 रनों की नाबाद साझेदारी भी कर चुके हैं।