IND vs NZ: रोहित शर्मा इन दिनों एक्शन से दूर हैं। वह आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो में एक मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर चुके हैं। रोहित ने अपने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला।
इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में किसी व्यक्ति ने हिटमैन से पूछा कि क्या वह प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत छक्के के साथ करेंगे? इस पर रोहित ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पागल हो गया है क्या?
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि गुरुवार को पीटाई की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया था कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले कम से कम दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। रोहित ने इसके बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। वह पहले टेस्ट मुकाबलों में से एक टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा और दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। इसके बाद दूसरे टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा।
रोहित के टीम में ना होने से टीम को एक बड़ा झटका लगना तय है। उनकी गैरमजदगी में कप्तानी और ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा ये भी एक चिंता का विषय रहने वाले है। इसके लिए टीम इंडिया को पहले से अपनी प्लानिंग करनी होगा।
16 अक्टूबर से शुरू होगा न्यूजीलैंड का भारत दौरा
न्यूजीलैंड की टीम को भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने है। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।