'जोर से मेरे पास आएगा तो मैं मर जाऊंगा...', रोहित शर्मा का मैदान पर दिखा मजेदार अंदाज; देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: X@Rakeshyadavnwd Snapshots
Photo Courtesy: X@Rakeshyadavnwd Snapshots

Rohit Sharma Funny Comments: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया इस समय बैकफुट पर नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने मजेबान टीम के ऊपर अपना शिंकजा कस लिया और टीम इंडिया के ऊपर मैच हारने का खतरा भी मंडरा रहा है। हालांकि, भारतीय टीम के फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी मैच को जीतने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस बीच रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

फील्ड पर दिखा रोहित शर्मा का मजेदार अंदाज

इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा टीम के सबसे मजाकिया खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान के अंदर और बाहर वो अक्सर अपनी बातों और हरकतों से सभी का दिल जीत लेते हैं। पुणे टेस्ट के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान रोहित ने कई मजेदार कमेंट किए, जो स्टंप्स माइक के जरिए फैंस को सुनने को मिले।

इस दौरान जब एक गेंद तेजी से रोहित के पास जाती है, तो वो कहते हैं कि अब इतना जोर से मेरे पास आएगा, मैं मर जाऊंगा साले। वहीं, एक समय पर वो रवींद्र जडेजा को धीमी गति से गेंद डालने के लिए भी कहते हुए सुनाई दिए।

आप भी देखें ये वीडियो:

बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले हिटमैन का बल्ला पुणे टेस्ट की पहली पारी में शांत रहा। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जिससे फैंस को काफी निराशा हुई थी।

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में हासिल की 301 रन की बढ़त

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए थे, जवाबी पारी में टीम इंडिया 156 रन पर ऑलआउट हो गई थी और मेहमानों ने 103 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ओर और भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने टॉम लैथम एन्ड कंपनी 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे। ग्लेन फिलिप्स (9*) और टॉम ब्लंडेल (30*) क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications