IND vs NZ, Pune Test 3rd Session: पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने हैं। मौजूदा समय में इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पहली पारी में भारतीय टीम को 156 रन पर ढेर करने के बाद, अब न्यूजीलैंड टीम अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बना रही है। दूसरे सेशन की तरह तीसरे सेशन में भी टॉम लैथम एंड कंपनी ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला जारी रखा और 3 विकेट खोकर 113 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 198/5 का स्कोर बना लिया था। ग्लेन फिलिप्स (9*) और टॉम ब्लंडेल (30*) क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है।
टॉम लैथम शतक से चूके
पहली पारी में 15 रन बनाकर आउट होने वाले टॉम लैथम ने दूसरी पारी में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए। वह सिर्फ 14 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। उनकी पारी में 10 चौके शामिल रहे। विल यंग ने 23 रन का योगदान दिया। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन ही बना पाए। वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। डैरिल मिचेल 23 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। मेहमान टीम 301 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। न्यूजीलैंड के पास अभी भी अच्छी-खासी बल्लेबाजी बाकी है, ऐसे में अब टीम इंडिया के ऊपर मैच हारने का खतरा मंडरा रहा है।
न्यूजीलैंड की पहली पारी में 7 विकेट हासिल करने वाले वाशिंगटन सुंदर दूसरी पारी में भी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। वही इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने कीवी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। दूसरी पारी में सुंदर अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनके अलावा एक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया है। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा अभी तक विकेट नहीं झटक पाए हैं। भारतीय टीम की कोशिश तीसरे दिन जल्द से जल्द न्यूजीलैंड के बाकी पांच विकेट हासिल करने की होगी। वहीं, कीवी चाहेंगे कि उनकी लीड 400 के पार पहुंच जाए।