Virat Kohli Sledges Devon Conway: पुणे टेस्ट में भले ही बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बल्ला अभी तक चला नहीं है, लेकिन इसके बावजूद फैंस उन्हें पूरा सपोर्ट करते नजर आए हैं। कोहली मैदान पर फील्डिंग के दौरान जबरदस्त जोश दिखा रहे हैं और बीच-बीच में मस्ती करते हुए भी नजर आए हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान भी उनका ये अंदाज देखने को मिला। दरअसल, कोहली मस्ती के मूड में कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की स्लेजिंग करते दिखे, जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने डेवोन कॉनवे को कंधे से ठेला पीछे
यह वाकया न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान मैच के पहले दिन देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपनी फील्डिंग पोजीशन से दौड़कर कॉनवे के पास पहुंचते हैं और फिर कंधे से उनकी छाती पर टक्कर मारते हैं, जिससे कीवी बल्लेबाज के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है। स्टेडियम में मौजूद फैंस इस दृश्य को देखने के बाद जोर-जोर से शोर मचाने लगाते हैं।
आप भी देखें ये वीडियो:
बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी में कॉनवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके शामिल थे। उनके अलावा रचिन रवींद्र ने भी 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इन पारियों की मदद से कीवी टीम अपनी पहली पारी में 259 रन बनाने में सफल रही थी। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और दोनों ने मिलकर सभी 10 विकेट हासिल किए थे।
जवाबी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम 156 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। मेहमान टीम ने 103 रन के लीड हासिल की।
न्यूजीलैंड की कोशिश अब दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की है, ताकि वो मेन इन ब्लू को के सामने एक बड़ा टारगेट रख पाएं। मौजूदा समय में मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है।