Captain's Player of The Match Award ICC Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया, जिसे टीम इंडिया 4 विकेट से जीतने में सफल रही। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान 251 रन बनाए। जवाबी पारी में भारतीय टीम इस लक्ष्य को 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम रोल अदा किया। उन्होंने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। आइए नजर डालते हैं उन 4 कप्तानों के ऊपर जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।
4. रोहित शर्मा (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली थी। वह टीम को तेज शुरुआत दिलाने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठते थे। लेकिन रोहित ने फाइनल मैच में संभलकर बल्लेबाजी की और 83 गेंदों पर 76 रन की कमाल की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
3. एमएस धोनी (वर्ल्ड कप 2011)
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। धोनी ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नाबाद 91 रन की अहम पारी खेली थी। दाएं हाथ के दिग्गज की वो पारी आज भी तमाम भारतीय फैंस के दिलों में बसी हुई है। फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेन इन ब्लू ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
2. रिकी पोंटिंग (वर्ल्ड कप 2003)
2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। जोहान्सबर्ग में हुए इस मैच में टीम इंडिया को 125 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में रिकी पोंटिंग का सबसे बड़ा योगदान रहा। पोंटिंग ने बड़े मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 121 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इस पारी के लिए पोंटिंग मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
1. क्लाइव लॉयड (वर्ल्ड कप 1975)
1975 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई थी। लॉर्ड्स में हुए इस ऐतिहासिक मैच में वेस्टइंडीज ने 17 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वेस्टइंडीज की ओर से इस जीत में कप्तान क्लाइव लॉयड ने सबसे अहम रोल अदा किया। उन्होंने शतक जड़ने के साथ एक विकेट भी निकाला था।