Players Could Retire From ODI After CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन होने में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं बचे। टूर्नामेंट की शुरुआत में 8 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल हुई थीं, लेकिन अब सिर्फ तीन टीमें इस जंग में बाकी बची हैं। दूसरे सेमीफाइनल के नतीजे के बाद ये संख्या दो हो जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया 4 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। इस हार से ऑस्ट्रेलियाई फैंस को कफी दुख पहुंचा। इसके बाद, उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा जब बुधवार को स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो।
इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो स्टीव स्मिथ की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा के सकते हैं।
3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी उन बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं, जो शायद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट में दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि मौजूदा समय में वनडे में विलियमसन के बल्ले से रन निकलने बंद नहीं हुए हैं। लेकिन स्मिथ की तरह विलियमसन भी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने के इरादे से इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम में प्रतिभाशाली बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। उनके पास इस टीम को आगे तक ले जाने का माद्दा है।
2. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे अलविदा कह सकते हैं। इसकी प्रमुख वजह ये है कि मिलर का बल्ला पिछले काफी समय से शांत रहा है। वनडे में मिलर ने अपना पिछला शतक 2023 में बनाया था। उसके बाद से मिलर का फ्लॉप शो जारी है। मौजूदा समय में कोई भी टीम अपनी प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ी को रखना पसंद नहीं करती, जो जीत में अहम योगदान ना निभा सके। दूसरी बात मिलर 35 साल के हो चुके हैं और अब उनकी बल्लेबाजी में पहले वाली बात नहीं रही।
1. रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं। पहले से ही ऐसी अटकलें लग रही हैं कि शायद हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास का ऐलान कर दें। इसकी एक मुख्य वजह ये भी है कि वनडे में भारत के पास सलामी बल्लेबाजों के कई सारे विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में अगर रोहित संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा इसके लिए चयनकर्ताओं को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, शुभमन गिल उनके बाद कप्तानी संभाल सकते हैं।