Rohit Sharma and Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की करारी हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बातचीत जारी है। इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हो रही है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इन दोनों के बीच अंतर बताया है। संजय का मानना है कि विराट को रोहित पर थोड़ी तरजीह दी जानी चाहिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में वह रोहित से कहीं बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
संजय ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि टेस्ट बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना नहीं की जा सकती है। विराट कोहली बहुत आगे हैं। कोहली टेस्ट में महान बल्लेबाज हैं और रोहित अच्छे बल्लेबाज हैं। लिमिटेड ओवर में रोहित की बल्लेबाजी शानदार है। यही कारण है कि कोहली को और अधिक मौके मिलने चाहिए। विराट कोहली पर अधिक बात नहीं होनी चाहिए। मैं यह जानना चाहता हूं कि भारत का बल्लेबाजी कोच क्या कर रहा है। हम एक इतने बेहतरीन क्रिकेटर की मुश्किल को दूर नहीं कर पा रहे हैं।"
रोहित शर्मा लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
रोहित के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तान और बल्लेबाज के के तौर पर पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बल्ले के साथ कप्तानी में भी फ्लॉप रहने के बाद रोहित ऑस्ट्रेलिया में भी परेशानी में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में उनके बल्ले से केवल 31 रन निकले हैं। उनका औसत 6.20 का रहा है जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी विदेशी कप्तान की सबसे खराब बल्लेबाजी औसत है।
दूसरी तरफ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ में शानदार शतक लगाते हुए की थी। घरेलू सीरीज में बल्ला नहीं चलने के बाद कोहली की जमकर आलोचना हो रही थी तो उस बीच पर्थ में आया यह शतक उनके आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए काफी था। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर उनका बुरा दौर शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया के अगले तीन टेस्ट मैचों में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई। पिछली पांच पारियों में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 36 रहा है जो उन्होंने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाए थे।