3 players who can lead Mumbai Indians in first match of IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होनी है और इसके लिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड भी पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन के दौरान तैयार कर लिए। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी धमाल मचाने को तैयार है, जो पिछले कुछ सीजन से प्रदर्शन के मामले में ज्यादा सफलता नहीं हासिल कर पाई है। एमआई ने नीलामी के बाद ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि इस बार भी कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या ही संभालेंगे। हार्दिक ने साल 2024 में भी कमान संभाली थी लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसी वजह से चर्चा थी कि उन्हें हटाया जा सकता है लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर इस स्टार ऑलराउंडर पर अपना भरोसा कायम रखा है।
हालांकि, मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में हार्दिक पांड्या के बगैर ही मैदान में उतरना होगा। इसकी बड़ी वजह ये है कि हार्दिक को आईपीएल के पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच से बैन किया गया था। उन पर यह बैन अपनी टीम के आखिरी लीग मैच के बाद लगा था, इसी वजह से अब 18वें सीजन में वह एमआई के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस की आईपीएल में किस्मत बदलने का काम रोहित शर्मा ने ही किया। रोहित के नेतृत्व में एमआई ने अभी तक अपने सभी पांच खिताब जीते हैं। हालांकि, पिछले सीजन रोहित को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था, जिससे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस खुश नहीं थे। ऐसे में हार्दिक की गैरमौजूदगी में रोहित को एक बार फिर कमान संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
2. जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के पास कप्तानी के विकल्प में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हैं। बुमराह ने आईपीएल में अभी तक कप्तानी का स्वाद नहीं चखा है लेकिन वह टीम इंडिया की टेस्ट में कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में हार्दिक के पहले मैच से बाहर होने पर एमआई के पास बुमराह के रूप में के अच्छा विकल्प मौजूद है।
1. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में सबसे मजबूत दावेदार सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं और वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की एक मैच में कप्तानी भी कर चुके हैं। उस मैच में रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खुद को रखा था। इसी वजह से सूर्या ने नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में वह एक बार फिर हार्दिक के बाहर होने पर इस भूमिका में नजर आ सकते हैं।