ये भी मेरी ही गलती है ?...रोहित शर्मा ने अमित मिश्रा की उम्र का उड़ाया मजाक, मैदान में दोनों प्लेयर्स के बीच हुई नोकझोक

रोहित शर्मा और अमित मिश्रा के बीच हुई बहस
रोहित शर्मा और अमित मिश्रा के बीच हुई बहस

Rohit Sharma vs Amit Mishra Age : आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को आसानी से हरा दिया था। वहीं मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा और अमित मिश्रा उम्र को लेकर एक दूसरे से नोक-झोक करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा को अमित मिश्रा की उम्र पर विश्वास ही नहीं हो रहा है।

Ad

अमित मिश्रा की अगर बात करें तो वो कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेला और इस वक्त आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल 2024 में मंगलवार को जब मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खत्म हुआ तो फिर उम्र को लेकर रोहित शर्मा और अमित मिश्रा मैदान में एक दूसरे से भिड़ गए।

उम्र को लेकर अमित मिश्रा और रोहित शर्मा में बहस

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जब अमित मिश्रा अपनी उम्र बताते हैं तो फिर रोहित शर्मा कहते हैं कि काहे का 40 ? मेरे से सिर्फ 3 साल बड़े हो आप ? इस पर अमित मिश्रा कहते हैं कि मैं अभी 41 साल का हूं। इसके बाद रोहित शर्मा कहते हैं अरे यार, जब आपने डेब्यू किया था तो हम डायपर पहनकर घूमते थे। इसके बाद अमित मिश्रा जवाब देते हैं कि ये भी मेरी ही गलती है। रोहित शर्मा फिर कहते हैं कि आपने क्या 20 साल में अपना डेब्यू कर लिया था। इस पर अमित मिश्रा कहते हैं कि हां, तो फिर रोहित शर्मा मुस्कुराने लगते हैं।

आपको बता दें कि अमित मिश्रा ने 2003 में वनडे फॉर्मेट के जरिए भारतीय टीम में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र केवल 20 साल थी। उसके बाद वह 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। अपने क्रिकेट करियर के दौरान अमित मिश्रा भारतीय टीम के लिए कुल 68 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनको 84 पारियों में 156 सफलता हाथ लगी। अमित मिश्रा की अधिकारिक उम्र 41 साल ही दिखाई जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications