भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के बीच इंस्टाग्राम के जरिए लाइव चैट हुआ। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने कई चीजों पर खुलकर बात की। दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत के दौरान ऋषभ पंत का जिक्र हुआ। रोहित शर्मा ने कहा कि पंत को लेकर मीडिया ज्यादा सख्त है।
दरअसल युवराज सिंह ने कहा कि हमारे जमाने में सीनियर खिलाड़ियों को जूनियर खिलाड़ियों से ज्यादा सम्मान मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं टीम में नया-नया आया था तो उस वक्त ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी ही टीम में थे। रोहित ने कहा कि उस वक्त मैं, पियूष चावला और सुरेश रैना ही जूनियर खिलाड़ी थे। हालांकि अब टीम का माहौल हल्का रहता है। मैं युवा खिलाड़ियों से लगातार बात करता रहता हूं।
ये भी पढ़ें: अब युवा क्रिकेटर सीनियर खिलाड़ियों का उतना सम्मान नहीं करते हैं-युवराज सिंह
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मैं ऋषभ पंत से ज्यादा बात करता हूं। पंत के ऊपर काफी कड़ी निगाह रहती है सबकी। मीडिया को पंत के बारे में लिखने से पहले सोचना चाहिए। लेकिन जब तक आप भारत के लिए खेलेंगे, तब तक आपकी स्क्रूटनी होती रहेगी।
युवराज सिंह ने आगे ये भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी केवल लिमिटेड ओवर की क्रिकेट खेलना चाहती है। युवराज ने कहा कि मेरे हिसाब से जो खिलाड़ी भारतीय टीम में सेलेक्ट हो चुके हैं, उन्हें भी कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच ना होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इससे उन्हें देश की अलग-अलग जगहों पर खेलने का अनुभव मिलेगा। युवराज ने आगे कहा कि सचिन पाजी ने एक बार मुझसे कहा था कि अगर आप मैदान में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो सबकुछ अपने आप हो जाएगा। मैंने एक बार नेशनल क्रिकेट एकेडमी में युवा खिलाड़ियों से काफी बात की थी। मुझे लगा कि उनमें से कई सारे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं जो कि रियल क्रिकेट है।