IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का सीजन काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे पहले मेगा ऑक्शन होना है। मेगा ऑक्शन में हमेशा से ही सभी टीम कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाती हैं और बाकी को उनको रिलीज करना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है, जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का कॉम्बिनेशन खराब हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लेंगी लेकिन कुछ को सीमित रिटेन संख्या के कारण रिलीज भी करना पड़ेगा।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो मेगा ऑक्शन में आना चाहते हैं और अपनी पुरानी टीम से नाता तोड़ सकते हैं। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि उन्हें मेगा ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ी देखने को मिलें, ताकि उनको खरीदने को लेकर फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी टक्कर हो। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके मेगा ऑक्शन में आने पर काफी इसका रोमांच बढ़ जाएगा।
3. ऋषभ पंत
टी20 इंटरनेशनल में भले ही ऋषभ पंत का प्रदर्शन अभी तक साधारण रहा हो लेकिन उन्होंने आईपीएल में काफी सफलता हासिल की है और अभी तक 2016 के सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स आईं थी कि दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत एक-दूसरे से नाता तोड़ना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर पंत हमें मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं और उनके आने से निश्चित तौर पर रोमांच बढ़ेगा, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमें एक युवा आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी, जो कप्तानी का भी विकल्प बन सकता है।
2. मिचेल स्टार्क
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को पिछले मिनी ऑक्शन में ऐतिहासिक बोली लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था। स्टार्क ने शुरुआत के मैचों में संघर्ष किया लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, उन्होंने अपनी लय हासिल की और फिर प्लेऑफ मुकाबलों में टीम की कामयाबी में अहम योगदान दिया। हालांकि, केकेआर के पास आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी। इसी वजह से स्टार्क को मजबूरन रिलीज करना पड़ सकता है। इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के मेगा ऑक्शन में आने से एक बार फिर सभी फ्रेंचाइजी के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।
1. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में शामिल सबसे प्रमुख नाम रोहित शर्मा का है, जो मौजूदा भारतीय कप्तान हैं और आईपीएल में भी अपनी कप्तानी करते हुए पांच बार चैंपियन बन चुके हैं। हालांकि, 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया और रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंप दी। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी और फैंस ने भी जमकर गुस्सा निकाला था। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित अब किसी नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकते हैं और इसके लिए उन्हें मेगा ऑक्शन में आना होगा। अगर वह रिलीज किए जाते हैं तो फिर उन्हें खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में काफी ज्यादा स्पर्धा देखने को मिल सकती है।