न कोहली न बुमराह, ये 3 खिलाड़ी होंगे IPL 2025 ऑक्शन में मालामाल! मिचेल स्टार्क का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

 आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में हो सकता है
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में हो सकता है

3 Players Could be Most Expensive in IPL History: आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई और सभी फ्रैंचाइजी के बीच आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सभी टीम के मालिकों ने अपने-अपने विचार रखे। इस बैठक में रिटेन, आरटीएम और अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चा हुई लेकिन बीसीसीआई सभी के सुझाव रखते हुए अगस्त के अंत में किसी नतीजे पर पहुंचेगी। लेकिन अगर आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले खबरों में सुना जा रहा है कि कुछ दिग्गज और जबरदस्त खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम का साथ छोड़ देंगे, तो कुछ नियमों के अनुसार अपनी टीम में शायद ही नजर आ सकेंगे।

Ad

ऐसे में हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो आगामी आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं। इस लिस्ट में न कोहली का नाम और न ही बुमराह का लेकिन ये खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ये 3 खिलाड़ी होंगे IPL 2025 ऑक्शन में मालामाल!

जेक फ्रेजर मैकगर्क

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल किया था और मौका मिलने पर उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी भी की थी। उनकी बल्लेबाजी ने न केवल खिलाड़ियों को प्रभावित किया था बल्कि दिल्ली टीम के फैंस भी उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए। हालांकि यदि दिल्ली टीम उन्हें रिटेन नहीं करती है तो उनके विस्फोटक अंदाज के चलते कोई अन्य टीम उनपर पैसों की बारिश कर सकती है।

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी आगामी आईपीएल से पहले अपनी टीम से दूरी बना सकते हैं। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा मुंबई टीम से नाता जोड़ सकते हैं और किसी अन्य टीम के साथ जुड़ सकते हैं। यदि उन्हें ट्रेड नहीं किया गया और वह ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं, तो उनपर करोड़ों रुपयों की बारिश हो सकती है। ऑक्शन में वह मिचेल स्टार्क के 25 करोड़ के करीब की राशि का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी इस बार ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं आईपीएल नियमों के अनुसार केवल 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही टीम रिटेन कर सकती है। ऐसे में हैदराबाद की टीम असमंजस में हैं क्योंकि कप्तान पैट कमिंस के साथ वह ट्रेविस हेड को ही रिटेन करना चाहेगी। ऐसे में क्लासेन यदि ऑक्शन में आते हैं तो उनपर भी कई करोड़ की बोली लगाईं जा सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications