Rohit Sharma needs 2 runs to become India's 4th leading run scorer: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में भी बखूबी चला था। उन्होंने 47 गेंद पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हिटमैन ने अपनी अपनी उस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किये थे, जिसमें एक कप्तान के रूप में उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ देना रहा। दूसरे वनडे मैच में भी रोहित शर्मा की निगाहें एक और बड़े रिकॉर्ड पर जरूरी रहेंगी। आज होने वाले मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर राहुल द्रविड़ को एक ख़ास रिकॉर्ड में पीछे छोड़ देंगे।
सचिन, कोहली और गांगुली के बाद खास लिस्ट में होंगे शामिल
भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाये हुए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम शामिल है, जोकि 293 वनडे मैचों में 13872 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सौरव गांगुली का नाम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं सौरव गांगुली ने वनडे फॉर्मेट में 308 मुकाबलों में 11221 रन बनाये हैं
चौथे स्थान पर फ़िलहाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच रहे राहुल द्रविड़ का नाम मौजूद हैं राहुल द्रविड़ ने 340 मैच में 10768 रन बनाये हुए है लेकिन यह रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा पीछे कर सकते हैं और राहुल द्रविड़ से चौथा स्थान प्राप्त कर सकते हैं रोहित शर्मा ने अभी तक 263 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 10767 रन बना लिए हैं इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 64 अर्धशतक जमाये हैं
रोहित शर्मा ने दूसरे स्थान पर बनाए सबसे तेज 15 हजार रन
रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 333वां मुकाबला खेल रहे हैं जिसकी 352वीं पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उनसे पहले टीम इंडिया के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 15 हजार रन बनाये थे। सचिन ने यह कारनामा 331 पारियों में पूरा कर लिया था।