Rohit Sharma becomes third Indian opener and tenth overall to achieve 15000 runs: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे और उन्होंने आते ही दूसरी गेंद पर छक्का जमाया। हालांकि जैसे ही उन्होंने अपनी इस पारी में 9 रन पूरे किये वैसे ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार रन के आंकड़े को छू लिया। तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 15 हजार रन के आंकड़ें को छूने वाले वह तीसरे भारतीय और 10वें अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने दूसरे स्थान पर बनाए सबसे तेज 15 हजार रन
रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 333वां मुकाबला खेल रहे हैं जिसकी 352वीं पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उनसे पहले टीम इंडिया के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज 15 हजार रन बनाये थे। सचिन ने यह कारनामा 331 पारियों में पूरा कर लिया था।
15 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तीनों फॉर्मेट में वह भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते आये हैं। हालांकी अब उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है लेकिन वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। रोहित शर्मा से पहले वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि भारत के लिए हासिल की थी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सहवाग का नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 321 मैच खेलते हुए 15758 रन बनाये हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर ने 346 मैच में 15335 रन बनाये थे।
रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में अर्धशतक जमा दिया है और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दे दी है उन्होंने 33 गेंद पर अपना पचास जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 56वां अर्धशतक रहा।