Rohit Sharma on Impact Player Rule : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर ये नियम पसंद नहीं है। रोहित शर्मा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि इससे ऑलराउंडर्स की अहमियत कम हो गई है, जो भारतीय क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं है।
दरअसल आईपीएल 2023 से एक नया नियम इम्पैक्ट प्लेयर' आईपीएल में लागू किया गया था। इसके तहत टीमें प्लेइंग इलेवन के अलावा एक और खिलाड़ी को मैच में खिला सकती हैं। मान लीजिए अगर किसी टीम ने गेंदबाजी कर ली है तो फिर बल्लेबाजी के दौरान वो अपनी टीम के किसी एक गेंदबाज को सब्सीट्यूट करके उसकी जगह बल्लेबाज को खिला सकते हैं। वहीं अगर उन्होंने बैटिंग कर ली है तो फिर गेंदबाजी के दौरान किसी एक बल्लेबाज को बाहर करके एक्स्ट्रा गेंदबाज को उनकी जगह खिला सकते हैं। तो कुल मिलाकर अब एक टीम की तरफ से 11 की बजाय 12 खिलाड़ी खेलने लगे हैं और यही वजह है कि अब टीमों को ऑलराउंडर्स की जरुरत ज्यादा नहीं पड़ती है, क्योंकि उनके पास सब्सीट्यूट का ऑप्शन रहता है।
इस नियम से भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो रहा है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इस नियम को लेकर सवाल उठाया है और कहा है कि इससे ऑलराउंडर्स की अहमियत कम हो गई है। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत के दौरान कहा,
मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बड़ा फैन नहीं हूं। इससे शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे भारतीय खिलाड़ियों के ऑलराउंड टैलेंट को नुकसान पहुंच रहा है, क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है। ये हमारे लिए अच्छी चीज नहीं है।
आपको बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर के कुछ नियम भी हैं। इम्पैक्ट प्लेयर केवल भारतीय खिलाड़ी ही हो सकता है जब तक कि प्लेइंग इलेवन में 4 से कम विदेशी खिलाड़ी न हों। यदि कोई टीम किसी मैच में विदेशी खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में पेश करती है, तो फिर उसकी मेन टीम में 3 ही विदेशी प्लेयर होने चाहिए। किसी भी परिस्थिति में 5वां विदेशी खिलाड़ी मैदान में नहीं उतर सकता है।