हार्दिक पांड्या को इसी शर्त पर मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा फैसला !

हार्दिक पांड्या को लेकर आया अहम अपडेट (Photo Credit -  Johns)
हार्दिक पांड्या को लेकर आया अहम अपडेट (Photo Credit - Johns)

Hardik Pandya T20 World Cup : हार्दिक पांड्या के टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अगर हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनानी है तो फिर उन्हें आईपीएल में लगातार बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। खबरों के मुताबिक सेलेक्टर्स के साथ कप्तान रोहित शर्मा की एक मीटिंग हुई थी और इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है। इसके मुताबिक हार्दिक पांड्या का सेलेक्शन आईपीएल में उनकी गेंदबाजी पर डिपेंड करता है।

दरअसल हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन गेंदबाजी में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 6 मैचों के दौरान 26.20 की औसत से 131 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। वो अभी तक 11 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 3 ही विकेट लिए हैं और 12 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। इससे पता चलता है कि हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी काफी साधारण रही है।

हार्दिक पांड्या को कमबैक करने के लिए बेहतर गेंदबाजी करनी होगी - रिपोर्ट

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पिछले हफ्ते बीसीसीआई हेडक्वार्टर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर की एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि अगर हार्दिक पांड्या आईपीएल के बचे हुए मैचों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं और लगातार ओवर डालते हैं, तभी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल पाएगी। खबरों के मुताबिक दो घंटे तक चली मीटिंग के दौरान यही फैसला हुआ कि अगर हार्दिक को कमबैक करना है तो फिर उन्हें लगातार गेंदबाजी करनी होगी।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के बाद भारत को तुरंत टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसी वजह से आईपीएल में जो भी खिलाड़ी परफॉर्म करेंगे, उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में हो सकता है। ऐसे में इस बार आईपीएल की अहमियत कहीं ज्यादा है। भारतीय टीम में इस बार ऑलराउंडर के लिए कई सारे दावेदार हैं और ऐसे में हार्दिक पांड्या को लगातार बेहतर करना होगा।

Quick Links