Rohit Sharma Praises Rishabh Pant T20 World Cup 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भी भारतीय फैंस भूल नहीं पाए हैं। भारतीय गेंदबाजों और फील्डर्स ने आखिरी मौके पर इतिहास रच दिया था। हालांकि, इस दौरान मैदान पर खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए वह पल बेहद तनाव से भरा था। मुकाबले में एक ऐसा मौका भी आया था, जब अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे। उस दौरान भारतीय फैंस की मायूसी देखने लायक थी, लेकिन फिर भारत ने शानदार वापसी करते हुए वहां से पूरा मैच ही पलट दिया।
अब इस पूरे वाकये को लेकर तत्कालीन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने विशेष रूप से एक खिलाड़ी को जमकर सराहा है। रोहित शर्मा सहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे कुछ अन्य खिलाड़ी नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। उसी दौरान रोहित शर्मा ने यह किस्सा साझा किया, जो कि अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान रोहित शर्मा ने भारत की जीत में ऋषभ पंत की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए कहा,
ऋषभ पंत की रणनीतिक सोच ने हमारी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मैच के दौरान जब अफ्रीका को जीत के लिए महज 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, तो उस दौरान एक छोटा सा ब्रेक हुआ। ऐसे में ऋषभ पंत ने उसी दौरान चोट का बहाना बनाकर हेनरिक क्लासेन की लय को बाधित करने का अच्छा काम किया। पंत ने सही समय पर अपना दिमाग लगाते हुए टीम का जाहिर तौर पर फायदा पहुंचाया। यह हमारी जीत का भी एक अहम कारण रहा।
ट्रॉफी जीतने के बाद चर्चित हुआ रोहित का अंदाज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद संभवत: पहली बार रोहित शर्मा का खुशी में भावुक चेहरा देखने को मिला। इस दौरान ट्रॉफी हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की चाल भी काफी चर्चित रही। बता दें कि, फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने इस चाल से चर्चा बटोरी थी। इस दौरान रोहित शर्मा ने इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा,
मैनें इसकी कोई योजना नहीं बनाई थी। वह उसी दौरान अचानक से हो गया। मैनें वास्तव में पहले कुछ अलग करने का सोचा था। जाहिर तौर पर हम रोजाना वर्ल्ड कप नहीं जीतते हैं, तो जब भी ऐसे मौके आते हैं तो हमे कुछ अलग करना चाहिए।