Rishabh Pant vs KL Rahul: 2 अगस्त से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 3-0 से मात दी। वहीं, अब वनडे में कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा संभालेंगे। सीरीज के पहले मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है, खास तौर पर विकेटकीपर की भूमिका के लिए। इस भूमिका को निभाने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत और केएल राहुल के रूप में दो शानदार विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में किसी एक को ही मौका मिलने की उम्मीद है। इस बीच रोहित ने भी इन दोनों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत और केएल राहुल को बताया मैच विनर
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आगाज से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ पंत और केएल राहुल लेकर कहा,
"ऋषभ और केएल में से किसी एक को चुनना कठिन फैसला है। वे दोनों मैच विनर हैं। लेकिन टीम के लिए हमेशा ही क्वालिटी वाले खिलाड़ियों में से चयन का विकल्प होना अच्छा है।"
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने नवंबर, 2022 से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। उनका उसी साल के आखिरी में एक्सीडेंट हो गया था और फिर वह सीधे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखे। पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा किया था। इस जिम्मेदारी के साथ-साथ राहुल का बल्लेबाजी प्रदर्शन भी उम्दा रहा था। ऐसे में उनकी जगह काफी हद तक प्लेइंग 11 में पक्की लग रही है। हालांकि, अभी सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं लेकिन अंतिम फैसला कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा। इसी वजह से इन दोनों में से श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कौन खेलेंगे, यह जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।