SL vs IND: ऋषभ पंत की होगी ODI की प्लेइंग 11 से छुट्टी! कौन होगा विकेटकीपर? खास वीडियो से मिला बड़ा हिंट

England v India - 1st Royal London Series One Day International - Source: Getty
ऋषभ पंत श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे स्क्वाड का भी हिस्सा हैं

Rishabh Pant odi spot in danger: भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज शनिवार, 27 जुलाई को हो चुका है, जहां पल्लेकेले में दोनों टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस सीरीज के बाद 2 अगस्त से 3 ही मैच की वनडे सीरीज कोलंबो में होनी है। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। पंत ने लंबे समय बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारतीय टीम में वापसी की थी और अब उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए भी स्क्वाड में रखा गया है।

हालांकि, प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में जगह मिलेगी या नहीं, इसकी पुष्टि कर पाना मुश्किल है। इसके पीछे मुख्य वजह केएल राहुल हैं, जिन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाली थी। राहुल को भी श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए चुना गया है और अब उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।

केएल राहुल ने श्रीलंका वनडे सीरीज से पहले किया विकेटकीपिंग का अभ्यास

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में केएल राहुल विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ गेंद कैच करने का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर प्रतीत होता है कि शायद उन्हें श्रीलंका सीरीज में कीपर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और अगर ऐसा होता है तो फिर ऋषभ पंत का पत्ता कट सकता है।

केएल राहुल ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया था और कई जबरदस्त पारियां खेली थी। उन्होंने टीम इंडिया को काफी हद तक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की कमी नहीं महसूस होने दी थी और गेंदबाजों का अच्छे से मार्गदर्शन भी किया था। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर श्रीलंका सीरीज के लिए राहुल को ही प्लेइंग 11 में विकेटकीपर के रूप में मौका दे सकती है।

ऋषभ पंत ने लगभग दो साल से नहीं खेला कोई भी वनडे मैच

अगर बात की जाए ऋषभ पंत की तो साल 2022 के अंत में उनका एक्सीडेंट हो गया था और इसके बाद वह आईपीएल 2024 में ही खेलते नजर आए। इस तरह पंत ने लंबे समय से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर का मैच खेला था। ऐसे में लंबे समय बाद, उनके लिए भी वापसी आसान नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now