आर अश्विन की बेटियों से बात करते दिखे रोहित शर्मा, हिटमैन ने अपनी सादगी से जीता दिल

आर अश्विन
आर अश्विन, उनकी पत्नी बेटी और रोहित शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/rashwin99,Delphy06)

India vs Bangladesh Rohit sharma with R. Aashwin family viral video: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया। जो आज भारत की जीत के साथ खत्म हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में शानदार रहा, लेकिन आर अश्विन ने मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन कर इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

अश्विन ने पहले बल्लेबाजी में शतक बनाया और फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को आसान जीत दिला दी। अश्विन के इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद, जहां टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी ने खड़े होकर अभिवादन किया। वहीं मैच के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के हीरो आर अश्विन के परिवार से मिले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अश्विन की बेटियों से बात करने नजर आए कप्तान

भारत की जीत के बाद टीम इंडिया की खुशी वाकई देखने लायक थी। अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उसी बीच रोहित शर्मा अश्विन के परिवार से मिलने पहुंचे। उस दौरान उन्होंने अश्विन की बेटियों से भी मुलाकात की। अश्विन की पत्नी प्रीती नारायणन और बेटी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं और अश्विन की जीत का जश्न मनाया। अश्विन की बड़ी बेटी का नाम अकीरा और छोटी बेटी का नाम आध्या है। वहीं मैच खत्म होने के बाद आर अश्विन के पिता भी बेटे की खुशी में शामिल हुए।

कप्तान रोहित शर्मा का यह वीडियो ICT Fan के पेज से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया गया। कप्तान रोहित शर्मा का स्वाभाव काफी डाउन टू अर्थ है। वह पहले भी मैच के दौरान अपनी टीम मेट्स परिवार से मिलते जुलते दिखे हैं। कप्तान के साथ- साथ रोहित अपनी टीम के साथ हमेशा परिवार जैसे पेश आते हैं। उनके इस स्वाभाव की हर कोई तारीफ करता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now