Rohit Sharma Targeted by Australian Media: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जो कि रोमांचक मोड़ पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय जीत हासिल करने की दावेदार बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के फैंस अपनी टीम को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी चक्कर में वे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने में भी पीछे नहीं हट रहे। विराट कोहली को टारगेट करने के बाद, अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रोहित शर्मा के पीछे पड़ गया है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित शर्मा को किया ट्रोल
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस तरह की हरकतें करके टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ध्यान भटकाना चाहता है। ये सिलसिला सीरीज के आगाज से पहले ही शुरू हो गया था। विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए विवाद में ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने आग में घी डालने का काम किया था। उन्होंने विराट कोहली को जोकर और क्राई बेबी कहा था और उनके दिवंगत पिता का भी मजाक बनाया।
अब एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भारतीय कप्तान रोहित को टारगेट किया है। इतना ही नहीं अखबार ने रोहित की फोटो के साथ छेड़कर करके उन्हें बच्चा दिखाने की कोशिश की है। इसके साथ टाइटल में लिखा है, ‘बच्चों की तरह रोने वाला कप्तान।'
आप भी देखें ये तस्वीर:
भारतीय टीम को जीत के लिए मिलेगा बड़ा टारगेट
मेलबर्न में हो रहे इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को चौथी पारी में 300 ज्यादा रन का टारगेट चेज करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए थे। उसकी कुल लीड 333 रन की हो चुकी है। मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल और बचा है।
चौथी पारी में भारतीय टीम के लिए इतने बड़े टारगेट हासिल कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, टीम इंडिया ने इतिहास में 400 में से बड़ा टारगेट भी सफलतापूर्व चेज किया है, ऐसे में जीत की उम्मीदें कायम हैं। जीत दर्ज करने के लिए भारत के 2 से 3 बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।