रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा। मौजूदा कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। विराट कोहली केवल टेस्ट मैचों में ही कप्तानी करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही कप्तानी करने का फैसला किया है और वो वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। सूत्र के मुताबिक,
विराट कोहली खुद इसका ऐलान करेंगे। वो अपना ध्यान पूरी तरह से बैटिंग पर केंद्रित करना चाह रहे हैं और एक बार फिर से वो दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने 10 वनडे और 19 टी20 मुकाबलों में कप्तानी का जिम्मा संभाला है। इनमें से उन्हें आठ और 15 मुकाबलों में जीत मिली है।
विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने और रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की खबर को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?