रोहित शर्मा बनेंगे भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान, विराट कोहली देंगे इस्तीफा - रिपोर्ट

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में कप्तानी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) केवल टेस्ट मैचों में ही कप्तानी करेंगे। कप्तान विराट कोहली खुद इसका ऐलान कर सकते हैं।

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ देंगे और उसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाएगा।

विराट कोहली खुद करेंगे वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान - सोर्स

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही कप्तानी करने का फैसला किया है और वो वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। सूत्र के मुताबिक,

विराट कोहली खुद इसका ऐलान करेंगे। वो अपना ध्यान पूरी तरह से बैटिंग पर केंद्रित करना चाह रहे हैं और एक बार फिर से वो दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं।

विराट कोहली ने अभी तक 95 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 65 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है और 27 में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी जीत का प्रतिशत 70.43 रहा है। वहीं 45 टी20 मुकाबलों में भी उन्होंने कप्तानी की है और इसमें से भारतीय टीम को 27 मैचों में जीत मिली है और 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने 10 वनडे और 19 टी20 मुकाबलों में कप्तानी का जिम्मा संभाला है। इनमें से उन्हें आठ और 15 मुकाबलों में जीत मिली है।

2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाए जाने की मांग होने वाली थी। फैंस का मानना था कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाए क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस मामले में अच्छा है। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं और इसीलिए उनको कप्तान बनाने की मांग काफी हुई थी।

Quick Links