Rohit Sharma and Virat Kohli as Opener in IPL: वर्ल्ड क्रिकेट की हॉट फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है। आईपीएल को लेकर दिख रहे एक्साइटमेंट के बीच कुछ खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। जहां अपनी-अपनी टीमों के ये स्टार खिलाड़ी रंग जमाने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा नजरें 2 सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी। दोनों ही अलग-अलग टीमों से सालों से खेलते आ रहे हैं और अपनी टीमों की आन-बान और शान हैं। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
मुंबई के रोहित शर्मा और आरसीबी के विराट कोहली का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन रहा है। इन दोनों ही दिग्गजों ने इस लीग में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है। तो चलिए इस खास आर्टिकल में आपको बताते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली में आईपीएल के इतिहास में बतौर ओपनर कौन साबित हुआ है बेहतर?
रोहित शर्मा का बतौर ओपनर आईपीएल में प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर कदम रखा था लेकिन आज वो इस लीग के इतिहास के सबसे सफलतम सलामी बल्लेबाजों में शुमार हैं। रोहित शर्मा के बतौर ओपनर आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अभी तक 102 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 28.63 की औसत से 2748 रन बनाए हैं। रोहित ने 1 शतक के साथ 15 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 131.67 की स्ट्राइक रेट से अपने रन बनाए हैं।
विराट कोहली के ओपनर के तौर पर आईपीएल में आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की अलग ही रूतबा रहा है। आईपीएल में वो शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। वो इस टीम के लिए ओपनर के तौर पर काफी खेले हैं। किंग कोहली ने 113 पारियों में पारी की शुरुआत करते हुए 45.81 की औसत और 138.38 की स्ट्राइक रेट से 4352 रन बनाए हैं। विराट ने 8 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली। कोहली का बतौर ओपनर जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और रोहित शर्मा की तुलना में वो काफी आगे हैं।