पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर रोहित शर्मा चल गए तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में दोहरा शतक भी लगा देंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। ये मुकाबला 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा।
इंडिया न्यूज पर खास बातचीत के दौरान रमीज राजा ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया। उनसे पूछा गया कि क्या दो अटैकिंग बल्लेबाजों को खिलाना सही रणनीति रहेगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा सेट हो गए तो फिर मैच जिताने वाली पारी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा,
ये बिल्कुल भी गलत रणनीति नहीं है। अगर आपके पास इस तरह की सलामी जोड़ी है तो फिर आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। अगर रोहित शर्मा चल गए तो फिर वो दोहरा शतक भी बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने बताया कि वो IPL के बचे हुए मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं
रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है
रोहित शर्मा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है। इस दौरान उन्होंने 64.37 की शानदार औसत से 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था। इसके अलावा तीन और शतक उनके नाम हैं।
रमीज राजा के मुताबिक रोहित शर्मा और शुभमन गिल को अपने नैचुरल गेम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी अपने आक्रामक अंदाज में ही खेलें। भारतीय टीम की सोच अटैकिंग है और इसी वजह से बल्लेबाज भी अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं।
ये भी पढ़ें: नेट सेशन के दौरान जो रूट हुए चोटिल, कोच की गेंद हाथ पर लगी