5 बल्लेबाज जिन्होंने साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, दो भारतीय भी शामिल 

rohit sharma pathum nissaanka among 5 cricketers with most international runs in 2024
इन खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए हैं (Photo Credit: X/@BCCI, @SriniMaama16)

5 batters with most international runs in 2024: साल 2024 में अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन के मामले में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। इस दौरान अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो सभी एशियाई खिलाड़ी हैं, जिसमें 3 श्रीलंकाई और 2 भारतीय क्रिकेटरों के नाम दर्ज हैं। वहीं, इन सभी ने साल 2024 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।

लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया है। हालिया तौर पर श्रीलंका और भारत दोनों ने विजयी प्रदर्शन किया और अपने-अपने टेस्ट मुकाबले जीते। एकतरफ श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रन से हराया है, वहीं भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 280 रन से जीत दर्ज की। इस आर्टिकल में हम उन सभी 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होने मौजूदा साल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

2024 के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

5. रोहित शर्मा

भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। रोहित ने साल 2024 के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 21 मुकाबले खेलते हुए 27 पारियों में 1001 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं।

4. कमिंदू मेंडिस

श्रीलंकाई क्रिकेटर कमिंदू मेंडिस ने 2024 में 19 अंतरराष्ट्रीय मैच में 51.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। वह टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

3. यशस्वी जायसवाल

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। 2024 के दौरान यशस्वी ने कुल 15 अंतरराष्ट्रीय मैच की 21 पारियों में 1099 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

2. पथुम निसांका

श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 24 अतंरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 50.60 की औसत से 1164 रन बनाए हैं। साथ ही 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं।

1. कुसल मेंडिस

श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं। कुसल ने 2024 में 33 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए सर्वाधिक 1184 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान कुसल ने 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now